छत्तीसगढ़

बढ़ती ठंड का असर- कोरबा में भी बदला स्कूलों का समय, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

 रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। बढ़ती ठंड को देखते हुए अब कोरबा जिले में भी स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश कलेक्टर ने जारी किया है। कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने आगामी सोमवार से सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त और मदरसा स्कूल नई समय-सारिणी के अनुसार स्कूल संचालन का आदेश जारी किया है। ताकि बच्चों को ठंड से बचाव और राहत मिल सके।

जारी आदेश में दो पाली में संचालित विद्यायलों के लिए प्राथमिक शालाएं सुबह 8.30 से 12 बजें तक संचालित होंगी, जबकि मीडिल और हायर सेकेंडरी की कक्षाएं दोपहर 12:15 बजें से शाम 4.30 बजें तक। इसी तरह एक पाली में संचालित होने वाले विद्यायलों का समय यथावत सुबह 10 बजें से शाम 4 बजें तक होगा।