छत्तीसगढ़

BREAKING NEWS : मुख्यमंत्री बघेल के साथ जगदलपुर पहुंची प्रियंका... 'भरोसे के सम्मेलन' में करेंगे शिरकत... एयरपोर्ट पर नेताओं ने की अगुवानी

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में गुरुवार को 'भरोसे के सम्मेलन' का सरकारी आयोजन किया गया है। इस आयोजन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे, तो कांग्रेस महासचिव को विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। प्रियंका वाड्रा गुरुवार को इस सम्मेलन में भाग लेने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही दिल्ली से सीधे जगदलपुर के दंतेश्वरी विमानतल पहुंची। 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा का यह पहला बस्तर प्रवास है। उनसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के अलावा राहुल गांधी भी बस्तर दौरा कर चुके हैं। दंतेश्वरी विमानतल पर उतरने के बाद एयरपोर्ट पर पहले से तैनात प्रदेश कांग्रेस के मंत्रियों और अन्य नेताओं ने प्रियंका का गर्मजोशी से स्वागत किया।
 

 

बता दें कि बस्तर में आज भरोसे का सम्मेलन आयोजित किया है, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ​करेंगे। इसके साथ ही करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे। इस सम्मेलन में प्रियंका वाड्रा की मौजूदगी को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। यहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका जनसभा को संबोधित भी करेंगी। एक तरह से इसे कांग्रेस का चुनावी आगाज भी माना जा रहा है।