विश्व हिंदी दिवस पर डॉ.राधाबाई शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय पर कविता पाठ का आयोजन
रायपुर। डॉ.राधाबाई शासकीय नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर में हिंदी विभाग एवं भारतीय भाषा विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कविता पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें बीए तृतीय वर्ष की छात्राएं नमिता फरिकार, काजल साहू, पुलकित देवांगन, रूपकुमारी पैकरा ने कविता पाठ किया। डॉ.मनीषा शर्मा वरिष्ठ प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान ने विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विश्व में हिन्दी सबसे लोकप्रिय भाषाओं में से एक बताते हुए कहा कि हिंदी सिर्फ एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और पहचान का आईना है। यह दिल से दिल को जोड़ने वाली कड़ी है।
उन्होंने आगे कहा कि छात्राओं के लिए इस प्रकार के आयोजन होते रहना चाहिए जिससे उनमें बोलने और लिखने की क्षमता का विकास होता है।काव्यपाठ करने वाले छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी छात्राओं को इस तरह के प्रयास करना चाहिए।हिंदी भाषा के विकास के लिए हम सबको मिल कर कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में डॉ नम्रता शर्मा विभागाध्यक्ष भूगोल, डॉ.निधि गुप्ता सहा.प्राध्या. अंग्रेजी, अतिथि व्याख्याता डॉ मनीला दुबे, डॉ. आस्था मिश्रा, डॉ.श्वेता बोहरा ने काव्यपाठ किया।डॉ.ज्योतिबाला साहू ने हिंदी दिवस के संबंध में अपना विचार रखे।भारतीय भाषा विकास समिति के संयोजक डॉ.ज्योति मिश्रा, विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग, डॉ.मनीषा शुक्ला विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र, सहायक प्राध्यापक डॉ.श्वेता अग्निवंशी,नयनी तांडी,डॉ.दीपा गोस्वामी,डॉ.रेबेका बेन क्रीड़ाधिकारी एवं चंद्रकांति वर्मा ग्रंथपाल सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संयोजन एवं आभार ज्ञापन डॉ.सीमा रानी प्रधान विभागाध्यक्ष हिंदी ने किया। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग से डॉ.श्वेता बोहरा ने किया।