छत्तीसगढ़ में मुर्गे पर बवाल, युवक ने काटी पड़ोसी की ऊंगली, थाने पहुंचा मामला
2023-04-15 02:07 PM
193
रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो पक्षों के बीच लड़ाई के एक से एक कारण सुनने को मिलते रहते है। ताजा मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से आया। जहां एक युवक ने अपने पड़ोसी पर मुर्गा चोरी का आरोप लगाते हुए अपने दांतों से उसकी ऊंगली काट ली। पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा तो पुलिस ने आरोपी को गिरप्तार कर लिया है। मामला कोरबा जिले के एसईसीएल थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोरबा के एसईसीएल मैगजीन भांठा में रहने वाले हनुमान निषाद के साथ जितेंद्र साहू नामक युवक ने गाली गलौज और मारपीट की। मारपीट के दौरान जितेन्द्र ने हुनमान को धक्का दिया और दांत से ऊंगली को काट कर जख़्मी कर दिया।
सीएसईबी पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि बीते शुक्रवार को मुर्गा के लापता होने पर जितेंद्र ने हनुमान के साथ मारपीट की। आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है। इससे पहले भी कई मौके पर इस प्रकार की घटनाएं इलाके में हो चुकी हैं। इसी के साथ लोगों को पुलिस के द्वारा सलाह दी जाती रही है कि वह किसी भी तरह के जीव जंतु और पशु पक्षियों को पालने की स्थिति में उनकी सुरक्षा भी करें। मौका मिलने पर वे कहीं भी जा सकते हैं और बाद में इसके लिए बवाल भी हो सकता है।