टैंकर ने ओवरटेक कर कार को मारी टक्कर, फिर पलटा
रायपुर। कोरबा जिले के हरदीबाजार- दीपका बाई पास मार्ग में कोयला लोड कर जा रही ट्रेलर ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित होने के बाद ट्रेलर ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी और पलट गया। ट्रेलर की टक्कर से कार सवार चार लोगों को मामूली चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को छुट्टी दे दी गई।
एसईसीएल की गेवरा खदान से कोयला भरकर दोपहर एक बजे ट्रेलर सीजी 10 बीए 3956 बाहर निकली और गतौरा के लिए रवाना हुई। वाहन लेकर चालक आमगांव के पास पहुंचा था, तभी वहां मार्ग में जा रही कार सीजी 12 बीएफ 8328 को ओवरटेक को करने लगा। दोनों वाहन की गति तेज होने की वजह से ट्रेलर चालक से वाहन अनियंत्रित हो गया और कार को टक्कर मारते हुए सड़क में पलट गया। ग्राम नेवसा शादी में शामिल होने जा रहे कार चालक आकिब अली 27 वर्ष कटघोरा निवासी व उसके तीन साथी जाफर अली, अजीम अली और जहनुहर के साथ वाहन समेत डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क किनारे फंस गई। दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चारों को मामूली चोट लगीं।
घटना की सूचना पर कार सवार लोगों के रिश्तेदार व पुलिस स्थल पर पहुंची। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के स्थिति सामान्य होने पर छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने ट्रेलर के खिलाफ मामला कायम जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क किनारे बना क्रांकीट का डिवाइडर टूट गया और कार में उसमें फंस कर रूक गई, अन्यथा कार सड़क से किनारे जा कर पलट सकती थी।