छत्तीसगढ़

CGPSC की परीक्षा 12 फरवरी को दो पालियों में होगी परीक्षा

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2022 12 फरवरी को आयोजित की जाएगी। दो पालियों में आयोजित यह परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तथा दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक आयोग द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं। जिन्हें अभ्यर्थी छग लोकसेवा आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। 

 

रायपुर कलेक्टर डा सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर रूचि शर्मा को नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक कौशल विकास विभाग केदार पटेल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के दिशा निर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंगसेनेटाइजेशनमास्क पहनना एवं अन्य सभी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

बलौदाबाजार में बनाए गए 15 केंद्र

बलौदाबाजार जिले में परीक्षा के लिए 15 केन्द्र बनाये गए है। जिसमे कुल 5 हजार 759 प्रतिभागी परीक्षा में शामिल होंगे। 12 फरवरी रविवार को दो सत्रों में परीक्षा आयोजित होगी। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। परीक्षा के संचालन एवं नियंत्रण हेतु डिप्टी कलेक्टर अंशुल वर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। परीक्षा के संबंध में नोडल अधिकारी पटेल ने बताया की 15 परीक्षा केन्द्रों में जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में 10, भाटापारा में 2,लवन नगर में 2 एवं ग्राम रवान में 1 परीक्षा केंद्र बनाएं गए है।