छत्तीसगढ़

डा. रमन सिंह की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मांगे 50 हजार रुपये

रायपुर। छत्तीसगढ़ में साइबर क्राइम से मामले लगातार बढ़ रहे है। अब भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह के नाम से फेसबुक में फर्जी एकाउंट बनाकर अज्ञात आरोपी ने लोगों से पैसे मांगे। डॉ रमन सिंह अपने ऑफिशियल पेज पर अपने नाम से फेक प्रोफाइल बनाए जाने की जानकारी दी है। उन्होंने लोगों से ऐसे छलावे में नहीं आने और ऑनलाइन ठगी से बचने की अपील भी की है।

डॉ रमन ने कहा, “फेसबुक पर मेरे नाम से एक फेक प्रोफाइल बनाकर प्रदेशवासियों को आर्थिक लेन-देन के लिए संदेश भेजे जा रहे हैं। मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि ऐसे किसी भी संदेश के छलावे में न आएं और ऑनलाइन ठगी से बचें।

ठग ने यह लिखा मैसेंजर में

डॉ रमन सिंह के नाम से बने इस फेक अकाउंट द्वारा किसी व्यक्ति से 50 हजार रुपये की डिमांड की गई और कहा गया कि एक दिन बाद वे उसे जितना पैसा चाहे वो भेज देंगे। जिस पर व्यक्ति ने जवाब दिया कि वो डॉ रमन सिंह हो ही नहीं सकते। डॉ रमन सिंह किसी से पैसे नहीं मांगते। जिस पर ठग ने सॉरी कहते हुए कहा कि आपको मैंने कम बोल दिया तो मैं अब वो हो ही नहीं सकता।