छत्तीसगढ़

राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला, जानें किसे कहां मिली पदस्थापना

रायपुर। राज्य़ शासन ने आईपीएस अधिकारियों के बाद अब राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। जनसंपर्क विभाग ने इसे अपने ट्वीटर हैंडल में सांझा किया है।

 

 

जारी आदेश के अनुसार उप पुलिस अधीक्षक लीलाशंकर कश्यप को एसपी आफिस जांजगीर से आईजी कार्यालय दुर्ग, गोपाल कुमार वैश्य को अजाक क्राइम कवर्धा से गरियाबंद, शेर सिंह वंदे को गरियाबंद से अजाक क्राइम कवर्धा, विशाल सोन को आईजी कार्यालय दुर्ग से दंतेवाड़ा, तोबियस खाखा को चांपा से रेल रायपुर, डेहराराम टंडन को कांकेर से अजाक बिलासपुर, कृष्णकांत वाजपेयी को दुर्ग से धमतरी, सत्यप्रकाश तिवारी को रायपुर यातायात से डीसीबी रायपुर, मो. मोहसिन खान को धमतरी के कांकेर, सुशांतो बनर्जी को रायगढ़ से यातायात रायपुर, कौशिल्या साहू को बिलासपुर से बेमेतरा, इफ्फत आरा खैरानी को रेल रायपुर से खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और उप पुलिस अधीक्षक यदुमणि सिदार को दंतेवाड़ा से चांपा भेजा गया है।