छत्तीसगढ़

ट्रक ने स्कूली बच्चों को ले जारी आटो को मारी टक्कर, पांच बच्चों की मौत

रायपुर। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में भीषण सड़क हादसे में पांच स्कूली बच्चों की मौत की खबर आ रही है। हादसे में सात बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना जिले के कोरर के पास की बताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी स्कूल की छुट्टी होने के बाद 12 बच्चों को लेकर जा रही एक आटो को आयुष केंद्र कोरर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आटो के परखच्चे उड़ गए। घटना स्थल पर ही पांच बच्चों की मौत हो गई। वहीं सात बच्चे घायल हो गए। इस घटना में आटो चालक को भी गंभीर चोट आई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।गहरा दुख प्रकट किया 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर जिले के  कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर में 5 स्कूली बच्चों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मृत बच्चों के परिवारजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने और इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बच्चों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। दुर्घटना में घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल कांकेर भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग से उन्हें हर मुमकिन मदद दी जा रही है।