एक और केंद्रीय जांच एजेंसी पहुंची छत्तीसगढ़, करेगी इस घोटाले की जांच, जानिए क्या है मामला
2023-05-11 03:22 PM
206
रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इस बीच प्रदेश में हुए कथित तौर पर 6 हजार करोड़ के चावल घोटाले की जांच के लिए एक और केंद्रीय जांच एजेंसी ने प्रदेश में अपना डेरा जमा लिया है। बता दें कि यह एजेंसी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा की गई चावल घोटाले की शिकायत की जांच करने पहुंची है। बता दें कि डॉ रमन ने प्रदेश में 6 हाजर करोड़ के चावल घोटाले का आरोप लगाया है।
केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय ने चावल घोटाले की जांच के लिए 5 सदस्यीय टीम गठित की है। इस टीम में एक सदस्य NIC से भी है। इस गठित टीम में एस आर मीना (DS, PD), राजेश कुमार पंडीर (US PD॥), अंकित त्यागी और राहुल हैं साथ ही NIC हैदराबाद से अन्नपूर्णा को भी शामिल किया गया है। बता दें कि वह NIC,IT हैदराबाद में टैक्निकल डायरेक्टर हैं। जानकारी के अनुसार यह टीम कल 10 मई को राजधानी पहुंच गई है। वहीं 11 मई और 12 मई को भी छत्तीसगढ़ में रहेगी। 12 मई की शाम यह टीम लौटेगी।
विधानसभा के बजट सत्र में डॉ रमन सिंह ने चावल घोटाले का मुद्दा उठाया था। डॉ रमन सिंह ने तब यह आरोप लगाया था कि, केंद्रीय पुल के चावल वितरण में जमकर घोटाला हुआ है। यह घोटाला क़रीब पाँच से छ हजार करोड़ का है।