रमेश सिन्हा होंगे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने नये चीफ जस्टिस
रायपुर। सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के वर्तमान चीफ जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी के सेवानिवृत्ति के समय को पास देखते हुए सीनियर जस्टिस रमेश सिन्हा को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है।
बतादें कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से इलाहाबाद हाईकोर्ट गए जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर को इलाहाबाद हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। बिलासपुर हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले यहां के जस्टिस के रुप में दूसरे जस्टिस होंगे जो किसी हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस बने है। उसके पहले जस्टिस प्रशांत मिश्रा को आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट का जस्टिस नियुक्त किया गया था।