छत्तीसगढ़

CG BREAKING : रतनपुर मामले में थानेदार को किया गया अटैच... एसपी ने गठित की जांच दल... एएसपी सहित 3 अधिकारी करेंगे मामले की जांच

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के रतनपुर में दुष्कर्म आरोपी को संरक्षण दिए जाने और पीड़िता की मां को साजिश के तहत जेल भेजने के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। बिलासपुर पुलिस कप्तान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की है, जिसका नेतृत्व एएसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा करेंगे। इस जांच दल में एसडीओपी कोटा सिद्धार्थ बघेल और निरीक्षक परिवेश तिवारी को शामिल किया गया है। वहीं रतनपुर थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह को आगामी आदेश तक लाइन अटैच कर दिया गया है। 

बता दें कि रतनपुर में एक युवती का चार सालों तक लगातार शारीरिक शोषण किए जाने, उसके बाद रेप किए जाने के बाद मारपीट कर छोड़कर भाग जाने के मामले में पीड़िता ने शिकायत दी थी, लेकिन आरोप है कि उस मामले में पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की बजाय, पीड़िता की मां के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे जेल दाखिल कर दिया गया। इस मामले को लेकर रतनपुर में पुलिस के खिलाफ आक्रोश नजर आया और हिंदूवादी संगठनों ने शनिवार को जहां थाना घेराव किया, वहीं रविवार को रतनपुर बंद का ऐलान कर दिया। 

 
 

मामले की गंभीरता के बाद अब जाकर बिलासपुर कप्तान ने नया स्टैंड लिया है और जांच दल गठित करते हुए सात दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने निर्देशित किया है। साथ ही आदेशित किया गया है कि यह टीम घटनाक्रम व एफआईआर के सम्पूर्ण तथ्यों की जांच निष्पक्षता के साथ करेगी। दोषी व्यक्ति व लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही होगी।