Bilaspur News: सड़क हादसे में पति-पत्नी और बच्चे की मौत
बिलासपुर। एक भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी औ बच्चे की की मौत की खबर आ रही है। बिलासपुर के उसलापुर ब्रिज के पास यह सड़क हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक तखतपुर क्षेत्र के बेलपान मेला से एक दंपती बाइक पर वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान मालवाहक गाड़ी की चपेट में उनकी बाइक आ गई, जिसकी वजह से पति-पत्नी और बाइक सवार बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मृतक कोटा के लमकेना का रहने वाला था। अभी फिलहाल यह परिवार तिफरा के मन्नाडोल में रह रहा था। घटना के बाद सिविल लाइन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। हादसे के बाद लोगों का आक्रोश भी देखने को मिला।