छत्तीसगढ़

Big breaking: हरिचंदन छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के नये राज्यपाल होंगे रमेश बैस

रायपुर। राष्ट्रपति ने कई राज्यों के राज्यपाल बदले हैं। इसमें छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके को मणिपुर का राज्यपाल बनाया गया है। छत्तीसगढ़ का जिम्मा बिस्वा भूषण हरिचंदन को दिया गया है। रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है।

राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किए राज्य राज्यपाल और उपराज्यपाल में लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाणक को अरूणाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है। वहीं लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम, सीपी राधाकृष्णन को झारखंड, शिवप्रताप शुक्ला को हिमाचल प्रदेश, गुलाब चंद कटारिया को असम, रिटायर्ड जस्टिस एस अब्दुल नजीर को आंध्रप्रदेश, विस्वा भूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़, अनुसुईया उइके को मणिपुर, एल गणेशन को नागालैंड, फागू चौहान को मेघालय, राजेंद्र विश्वनाथ को बिहार, रमेश बैस को महाराष्ट्र और रिटायर्ड ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा को लद्दाख का उपराज्यपाल बनाया गया है।