छत्तीसगढ़

नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में की पूर्व सरपंच की हत्या

रायपुर। नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक पूर्व सरपंच की हत्या कर दी। बीते सप्ताह नारायणपुर में एक भाजपा नेता की हत्या भी नक्सलियों ने गोली मारकर की थी। नक्सलियों ने पूर्व सरपंच की हत्या चाकू से गोदकर की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के ग्राम हितामेटा के पूर्व सरपंच रामधार आलमी (50) की नक्सलियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। रामधार निजी काम से नारायणपुर गए थे। जहां हांदावाड़ा जलप्रपात के पास नक्सलियों ने बीती रात उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद पर्चे फेंककर पूर्व सरपंच पर कई आरोप लगाए।

 

पुलिस ने बताया कि रामधार नारायणपुर के थुलथुल गांव में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां नक्सलियों ने हांदवाड़ा जलप्रपात के समीप उनकी हत्या की। नक्सलियों द्वारा फेंके पर्चे में पूर्व सरपंच रामधर पर पुलिस की सरेंडर पालिसी में सहयोग, पुलिस मुखबिरी और बोदघाट परियोजना में भ्रष्टाचार का आरोप उल्लेखित है।