नक्सलियों ने कांकेर में मचाया जमकर उत्पात, तेंदूपत्ता फड़ में लगाई आग
2023-06-01 12:20 PM
93
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के पखांजूर में बीती रात नक्सलियों ने बड़गांव थाना अंतर्गत दो जगहों पर तेंदूपत्ता फड़ में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। चौंकाने वाली बात है कि बड़गांव थाना से मात्र सौ मीटर की दूरी पर नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है। आगजनी से डेढ़ सौ बोरी में भरे तेंदूपत्ता जलकर खाक हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आठ से दस हथियार बन्द नक्सली यहां पहुंचे और सबको उठाया और तेंदूपत्ता को आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं लाल सलाम जिंदाबाद के नारा लगाते हुए भाग निकले। पूरी घटना रात्रि करीबन 12 बजे की है। इसके अलावा मासुर में रखे तेंदूपत्ता भी आगजनी हुई है, जिससे करीबन 50 बोरे आग के हवाले हो गए है।
घटना की जानकारी होने के बाद बड़गाँव थाना प्रभारी लक्ष्मण केंवट अपने जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। गौरतलब है कि अब तक क्षेत्र के दर्जनभर से अधिक तेंदूपत्ता फड़ी में नक्सलियों ने आगजनी की है। तेंदूपत्ता का सैकड़ा छह सौ रुपये नहीं करने वाले ठेकेदार को मार भागने का फरमान भी जारी किया है।