छत्तीसगढ़

Korba news: रिहायशी इलाके में पहुंचा 13 हाथियों का दल, वन अमला अलर्ट

रायपुर। कोरबा जिले के कटघोरा वन क्षेत्र में 13 हाथियों का दल कोयला खदान के पास डेरा डाले हुए है। हाथियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं, इसलिए वन अमले को रेस्क्यू करने मे परेशानी हो रही है।

कटघोरा निगम क्षेत्र में हाथियों के पहुंचने से स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार 10 फरवरी को हाथियों का दल रेकी खदान के पास मैदान से निकलकर सर्वमंगला मंदिर के पीछे ग्राम सोनपुरी पहुंचा।

रहवासी क्षेत्र में हाथियों के पहुंचने के कारण लोगों में उन्हें पास देखने की जिज्ञासा बनी हुई है। विभाग की ओर से बार-बार समझाईश के बाद भी लोगों की भीड़ कम नहीं हो रही है। वन विभाग की टीम और पुलिस लगातार हाथियों की निगरानी कर रहा है।

वनमंडलाधिकारी प्रेमलता यादव का कहना है कि हाथियों के गतिविधियों पर निगरानी की जा रही है। प्रयास किया जा रहा है कि दल रिहायशी क्षेत्र से सघन वन क्षेत्र की ओर निकल जाए। दो दिन पहले हाथी के दल को देखने पहुंचा युवक निकट पहुंच कर सेल्फी ले रहा था। असुरक्षित महसूस करते हुए हाथी ने भी चिंघाड़ लगाई। आनन फानन डर कर भाग रहा युवक गड्ढे में गिरकर घायल हो गया।