छत्तीसगढ़

मेला देखकर लौट रही पिकअप पलटी, 50 लोग घायल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार 13 फरवरी को बड़ा हादसा हो गया है। मेला देखकर घर वापस लौट रहे 50 लोगों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पिकअप सवार सभी लोग घायल हो गए, जिनमें 36 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है। बता दें की शिवरीनारायण में 15 दिवसीय माघ पुन्नी मेले का आयोजन जारी है, यहां सभी पहुंचे थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मेला देखने के लिए ग्राम मिरचिद से भी लगभग 50 ग्रामीण पिकअप में सवार होकर पहुंचे थे। देर रात मेले से वापस लौटते समय खपरीडीह के मुख्य मार्ग के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गई। इस हादसे में पिकअप सवार सभी लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद आसपास के लोगों ने आनन-फानन में 108 को सूचना दी। इसके बाद 108 संजीवनी वाहन और ग्रामीणों की मदद से सभी को बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद 14 लोगों की हालत गंभीर स्थिति में पाई गई जिसके बाद उन्हें दूसरे अस्पताल में रिफर किया गया। वहीं सूचना मिलते ही गिधौरी पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।