अनियंत्रित कार दूसरी कार को रगड़ते हुए खेत में जाकर पलटी, कोई हताहत नहीं
रायपुर। बालोद जिला में हाइवे 5 पर स्थित झरन ढाबा के सामने एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। अनियंत्रित कार दूसरी तरफ से आ रही कार को साइड से रगड़ते हुए सड़क से लगभग 7 फीट नीचे खेत में जाकर पलटी। इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला थाना डौंडी क्षेत्रांतर्गत ग्राम खैरवाही और मलकुंवर के बीच मुख्य मार्ग स्टेट हाइवे क्रमांक 5 पर झरन ढाबा के सामने का है। इस हादसे में बाल-बाल बचे दूसरे के कार चालक ने बताया कि वे ग्राम संबलपुर के रहने वाले हैं। ग्राम संबलपुर से पारिवारिक कार्य के लिए राजनांदगांव जा रहा था। उनकी कार में कुल पांच लोग सवार थे जिसमें महिलाएं भी थी।
उसने बताया कि इस दुर्घटना में उसकी कार का ड्राइवर साइड का पूरा हिसा क्षतिग्रस्त हो गया। साइड ग्लास सहित दरवाजों के कांच टूट गए और पीछे का बंपर भी उखड़ गया। गनीमत रही कि इस सड़क हादसे में किसी को भी चोट नहीं लगी, लेकिन इस घटना के बाद कार में सवार महिलाएं बुरी तरह से डर गई और बदहवासी में कार से नीचे ही नहीं उतरी।