छत्तीसगढ़

बीजापुर में सहायक आरक्षक की हत्या, नक्सल हमला या रंजिश, चल रही जांच

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक सहायक आरक्षक की हत्या कर दी गई है। हालांकि अब तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नक्सल हमले में हत्या हुई है या फिर आपसी रंजिश का मामला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि मृतक संजय कुमार बीजापुर में सहायक आरक्षक के रूप में पदस्थ था। घटना कुटरू थाना क्षेत्र में हुई है, जहां उसकी हत्या कर दी गई है। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. इसके साथ ही पूछताछ की जा रही है।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पता किया जा रहा है कि कहीं ये नक्सल हमले का मामला तो नहीं है। आपसी रंजिश भी हो सकती है. दरअसल, नक्सल विरोधी अभियानों में सहायक आरक्षक अग्रणी भूमिका निभाते हैं। इसलिए आमतौर पर ये उनके टारगेट में रहते हैं. बहरहाल जांच जारी है।

बता दें कि सहायक आरक्षकों की नियुक्ति बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में ही की गई है. दरअसल, नक्सल विरोधी अभियानों में ये अग्रणी भूमिका निभाते हैं. कारण ये कि वे यहीं के रहने वाले हैं, जिन्हें जंगल और स्थानीय आदिवासियों की बोली-भाषा आती है और वे उनके बीच के ही लोग होते हैं।