गुरुवार को दुर्ग प्रवास पर रहेंगे अमित शाह... एयरपोर्ट पर ही शीर्ष नेताओं की बैठक... फिर दुर्ग में जनसभा
2023-06-20 02:14 PM
113
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार 22 जून को दुर्ग दौरे पर आ रहे है। भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले गृहमंत्री शाह का यह दौरा मुख्य रूप से दुर्ग जिले पर केंद्रित है, लेकिन इस दौरे को लेकर सियासी गलियारों पर चर्चा का दौर जारी है। छत्तीसगढ़ भाजपा के शीर्ष नेताओं में भी उनके दौरे को लेकर चर्चा हो रही है।
गृहमंत्री शाह के दौरे को लेकर मिनट—टू—मिनट प्रोग्राम के मुताबिक वे 22 जून को सुबह 11 बजे विशेष विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर पूर्व सीएम रमन सिंह समेत कई नेता उनका स्वागत करेंगे। जिसके बाद हेलीकॉप्टर के जरिए दुर्ग जाएंगे। वहां दुर्ग में 12 बजे सभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद हेलीकॉप्टर से वापस रायपुर एयरपोर्ट आयेंगे। रायपुर एयरपोर्ट में पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक लेंगे साथ ही आगामी चुनावी रणनीति को लेकर दिशा निर्देश देंगे।
मंत्री अमित शाह के दौर को लेकर आईजी आनंद छाबड़ा ने पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 भिलाई में पुलिस महकमे के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में आगामी कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। भीड़ और ट्रैफिक नियंत्रण दुर्ग पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज होगा। इसे लेकर अन्य जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस बल की सहायता ली जाएगी। ताकि बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।