छत्तीसगढ़

शादी के सेज पर दुल्हा—दुल्हन ने बरसाई गोलियां, रिश्तेदारों ने भी दिया साथ, पुलिस कप्तान ने कहा होगी कार्रवाई

जांजगीर। शादी के मौकों पर आतिशबाजी की परंपरा है। देश के कई हिस्सों में गोलियां बरसाने का भी रिवाज है, जिसकी देखा सीखी छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में देखने को मिली है। इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में दूल्हा-दुल्हन व परिवार के अन्य सदस्यों ने जमकर फायरिंग की है। जिसे देखने वाले देखते ही रह गये। कुछ लोग तो कहते रहे वाह खूब। दबंगई सिर चढ़कर बोल रही थी। अब मामले मामले की जानकारी लगने के बाद पुलिस कप्तान ने कहा है कि उन्हें भी जानकारी मिली है, जिस पर कार्रवाई की जाएगी। 

सामने आ रही जानकारी के मुताबिक जांजगीर से कांग्रेस नेता व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह के बेटे शांतनु प्रताप सिंह की शादी जांजगीर के सौंदर्या प्रताप सिंह के साथ 10 फरवरी को हुई। शादी के बाद कांग्रेस नेता ने अपना रसूख दिखाने के लिए 12 फरवरी को अपने गृहग्राम रसौटा में आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में कांग्रेस भाजपा के नेताओं के अलावा दूसरे लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। आशीर्वाद समारोह के दौरान ही हवाई फायरिंग का दौर शुरू हो गया। दूल्हा—दुल्हन के साथ परिवार के लोगों और रिश्तेदारों ने पिस्तौल निकाला और जमकर हवाई फायरिंग की। इस मौके पर किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। इसकी जानकारी मिलने के बाद अब पुलिस कप्तान ने कहा है कि इस पर कार्रवाई हर हाल में की जाएगी।