आकाशीय बिजली ने छिन ली दो जिंदगी... मातम में बदल गईं शादी की खुशियां... गांव में पसरा सन्नाटा
2023-06-24 06:36 PM
164
जशपुर। जिले के बगीचा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भितघरा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पहाड़ी कोरवा परिवार में दो सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकी। इस दौरान रतिया राम के मकान में बिजली गिरी और दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।
बता दें कि ग्राम भितघरा के आश्रित ग्राम राजपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र दर्जा प्राप्त पहाड़ी कोरवा परिवार के दो सदस्य रतिया राम 56 वर्ष और दिनामती बाई 23 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई है। जिस परिवार में घटना हुई है, वहां शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। घटना के बाद गांव में शोक की लहर हैं।