छत्तीसगढ़

चलती बाइक पर टूटकर गिरा हाईटेंशन तार... मौके पर बाइक समेत जलकर खाक हो गया सवार

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के करतला विकासखंड से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पर एक बाइक सवार की मौत हो गई है। इस हादसे में बाइक और उसपर सवार दोनों बुरी तरह से जल गए। 

खबर के मुताबिक पूरा मामला कोरबा जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम सेन्द्रीपाली का है, जहां पर यह दर्दनाक हादसा हुआ। जानकारी सामने आई है कि नोनबिर्रा से लगे ग्राम सेन्द्रीपाली का निवासी ताराचंद अग्रवाल पूजा के लिए फूल तोड़ने निकला था। इसी दौरान सड़क पर ही उसके ऊपर 11kv का करंट प्रवाहित तार टूट कर गिर गया। तार उसके बाईक से होते हुए गीली जमीन को भी छू गया, जिससे करंट का प्रवाह जमीन के साथ उसके बाईक और शरीर पर हो गया और बाईक जलने लगी। 

हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से ताराचंद की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गयी। घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और विद्युत विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है। घटना की सूचना मिलने उपरांत मौके पर करतला पुलिस पहुंचकर वैधानिक कार्यवाही कर रही है।