Chhattisgarh News: आज बालोद और राजनांदगांव के इन कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम बघेल
2023-02-16 10:50 AM
150
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 16 फरवरी को बालोद तथा राजनांदगांव जिले के दौरे पर रहेंगे। वे राजनांदगांव में शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम तथा हाकी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं राजनांदगांव में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।
मुख्यमंत्री अपने निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत 16 फरवरी दोपहर 12 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 12.30 बजे बालोद जिले अंतर्गत ग्राम-पीपरछेड़ी पहुंचेंगे। वे पीपरछेड़ी से दोपहर 1.20 बजे हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 1.40 बजे पीटीएस राजनांदगांव हेलीपेड पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री राजनांदगांव में 1.45 बजे से 2.15 बजे तक शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे और 2.45 बजे शिवाजी पार्क, बूढ़ासागर राजनांदगांव में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर 3.15 बजे अन्तर्राष्ट्रीय एक्ट्रोटर्फ हाकी स्टेडियम राजनांदगांव में 79वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हाकी प्रतियोगिता 2022-23 के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने के पश्चात् 4.45 बजे पीटीएस राजनांदगांव हेलीपेड से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर शाम 5.10 बजे रायपुर लौट आएंगे।