छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ से जुड़े इस IAS को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए नीति आयोग के सीईओ

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अपनी सेवाएं देने वाले या दे चुके आईएएस अधिकारियों को केंद्र में लगातार बड़ी जिम्मेदारी मिल रही है। छत्तीसगढ़ कैर के पूर्व आईएएस अधिकारी बीवीआर सुब्रमणियम को नीति आयोग का सीईओ नियुक्त किया गया है।  सुब्रमणियम 1987 बैच के आईएएस अधिकार रहे हैं। वहीं कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अधिकारी नीरज कुमार बंसोड़ को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का निजी सचिव की जिम्मेदारी दी गई।

 

सुब्रमणियम पिछले साल ही केंद्रीय वाणिज्य सचिव से रिटायर हुए थे। जिसके बाद उन्हें भारत व्यापार संवर्धन का सीएमडी नियुक्त किया गया था। सुब्रमणियम छत्तीसगढ़ में काफी समय तक गृह विभाग के सचिव थे। उनके पास लंदन बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट की डिग्री भी है। सुब्रमणियम ने काफी समय तक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वर्मतान प्रधानमंत्री के कार्यकाल में पीएमओ में काम किया है।

 

वर्ष 2015 में डेपुटेशन खत्म होने के बाद वे छत्तीसगढ़ लौट गए थे। उसके बाद उन्हें छत्तीसगढ़ में गृह विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया था। यहां से उन्हें जम्मू कश्मीर का मुख्य सचिव बनाकर श्रीनगर भेजा गया था। जम्मू-कश्मीर के आखिरी सीएस थे।