छत्तीसगढ़

National Investigation Agency: आठ राज्यों में 70 स्थानों पर पहुंची टीम, मचा हड़कंप

रायपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ आठ राज्यों में 70 से अधिक स्थानों पर एक साथ कार्रवाई की। एनआईए ने मध्यप्रदेश के उज्जैन के दुर्गापुरा क्षेत्र से चार लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें से एक दीपक भाटी से दिल्ली के गैगस्टर लारेंस बिश्नोई के बारे में पूछताछ की जा रही है। दीपक और लारेंस की मुलाकात तिहाड़ जेल में हुई थी। 
 
एनआईए की टीम मध्य प्रदेश में सिकलीकर गैंग पर भी कार्रवाई कर रही है। देशभर में हथियार सप्लाई करने वाले सिकलीकर गैंग सक्रिय है। मध्य प्रदेश के खरगोन, धार, भिंड, बुरहानपुर, जबलपुर, मुरैना इलाकों में सर्चिंग जारी है। पंजाब, उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों की काउंटर इंटेलिजेंस के इनपुट के बाद मध्यप्रदेश में तलाश जारी है। 
 
 
बताया जा रहा है कि टेरर फंडिंग और गैंगवार से जुड़े हुए मामलों में मध्यप्रदेश के सिकलीकर गैंग का हाथ है। वहीं सिद्धू मूसेवाले की हत्या में भी मध्यप्रदेश से हथियारों की सप्लाई  हुई थी। तीन महीने पहले खरगोन से पंजाब पुलिस ने 80 से अधिक हथियारों को जप्त किया था। सूत्रों के अनुसार हथियारों को बेचने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया गया। जांच एजेंसी को सोशल मीडिया पर हथियारों की टेस्टिंग और निशानेबाजी की वीडियो भी मिला है। अवैध हथियारों के लिए फंडिग बिटकॉइन के माध्यम से भी हो रही है। 
 
गुजरात गांधीग्राम में लारेंस बिश्नोई के साथी कुलविंदर के छापेमारी चल रही है। कुलविंद इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़ा है। पीलीभीत में दिलभाग सिंह नामक व्यक्ति के घर टीम ने छापमार कार्रवाई की। यहां एएनआई की टीम सुबह 5 बजे पहुंच गई थी। हरियाणा में गैंगस्टर सुरेंद्र के ठिकानों में टीम पहुंची।