छत्तीसगढ़

रायपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन, 23 को लेंगे शपथ

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन 22 फरवरी की सुबह विशेष विमान से रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंच गए। उनके रायपुर पहुंचने पर मुख्यनमंत्री भूपेश बघेल ने उनका स्वासगत किया। इसके बाद वे राजभवन के लिए रवाना हो गए। गुरुवार 23 फरवरी को सुबह 11.30 राजभवन के दरबार हाल में आयोजित समारोह में वे छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के पद की शपथ लेंगे। 
 
विमानतल परिसर स्थित नवीन स्टेट हैंगर में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका छत्तीसगढ़ में आत्मीय स्वागत किया। राज्यपाल को गार्ड आफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। 
 
 
 
छत्तीसगढ़ के नये राज्यपाल को बिलासपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी शपथ दिलाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रिमंडल के सदस्य, जनप्रतिनिधिगण, आमंत्रित गणमान्य नागरिक और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
 
राज्यपाल अनुसुईया उइके को मंगलवार को राजभवन से विदाई दी गई। उसके बाद उन्हें एयरपोर्ट स्थित स्टेट हैंगर में गार्ड आफ आनर दिया गया। अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक ही कार में बैठकर एयरपोर्ट पहुंचे थे। 
 
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत,  शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, महापौर श्री एजाज ढेबर,  मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू ,रायपुर संभाग के आयुक्त श्री यशवंत कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी,  आईजी श्री अजय यादव, कलेक्टर रायपुर श्री सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल भी उपस्थित  थे।