छत्तीसगढ़

अब यहां पहुंचा हाथियों का झुड़, झोपड़ी में सो रहे बुजुर्ग को मार डाला

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हाथियों का उत्पात कम होने का नाम नहीं ले रहा। प्रदेश के कई जिला मुख्यालय सहित राजधानी की सीमा तक हाथी अपनी दस्तक कई बार दे चुके हैं।  बड़ी संख्या में रिहायशी इलाकों में पहुंच लोगों को मारने में हाथी पीछे नहीं रहते। इस बार छत्तीसगढ़  गरियाबंद जिले में हाथियों ने अपनी दस्तक दी।

गरियाबंद के जंगलों में 35-37 हाथियों का एक झुंड डेरा जमाए हुए है। हाथियों ने इलाके में जमकर उत्‍पात मचाया। वहीं झोपड़ी में सो रहे एक 67 वर्षीय बुजुर्ग को पटककर मार डाला। मिली जानकारी के अनुसार हाथी मैनपुर के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व बफर जोन तौरेंगा परिक्षेत्र के गांव जरहीडीह में डेरा जमाए हुए है।

यहां हाथियों ने किसानों के घर से लेकर खेत व बाड़ी में लगी फसल पूरी तरह बर्बाद कर दी। मंगलवार रात झोपड़ी में सो रहे 67 वर्षीय बुधराम हाथियों के आंतक का शिकार हो गया। हाथियों ने झोपड़ी को तहस-नहस करते हुए बुजुर्ग को कुचल डाला। जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।