छत्तीसगढ़

Big Breaking: कांग्रेस नेताओं के बाद इंद्रावती भवन में ईडी का छापा, चल रही जांच

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। ईडी ने कांग्रेसी नेताओं के बाद इंद्रावती भवन में धावा बोला। बतादें कि एक दिन पहले ही ईडी ने कांग्रेस के कई बड़े नेता,  विधायक और संसदीय सचिव के घर धावा बोला था। इसके चलते देर रात तक छत्तीसगढ़ में इन नेताओं के घर गहमा-गहमी का माहौल था।

कोयला परिवहन घोटाला और मनी लॉन्डरिंग मामले में बुधवार को ईडी के अधिकारियों की टीम नवा रायपुर स्थित इंद्रावती भवन पहुंची। टीम के साथ सेंट्रल फोर्स के जवान भी थे। 

बताया जा रहा है कि जिस वक्त ईडी ने इंद्रावती भवन में दबिश दी उस वक्त श्रमायुक्त दफ्तर इंद्रावती भवन में अफसरों की मीटिंग चल रही थी। सूत्र बताते हैं कि उस वक्त अन्य श्रम कर्मकार मंडल के अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे। तभी ईडी की टीम पहुंची और जांच-पड़ताल की। 

बता दें कि इससे पहले सोमवार को ईडी ने अन्य कर्मकार मंडल के चेयरमेन सन्नी अग्रवाल के घर छापेमारी की थी। सन्नी से करीब 12 घंटे पूछताछ हुई थी। कहा जा रहा है कि सन्नी के बयान के आधार पर श्रमायुक्त दफ्तर में जांच पड़ताल चल रही है।