छत्तीसगढ़

Road Accident: हादसे में चार बच्चे सहित 11 की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया शोक, मदद को आए आगे

रायपुर। बलौदाबाजार जिले के भाटापारा क्षेत्र में अर्जुनी के पास खमरिया गांव में बीती रात पिकअप को तेज रफ्तार ट्रक ने टककर मार दी। इस हादसे में चार बच्चे सहित 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने 10 से ज्यादा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। उनमें से तीन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रायपुर रेफर किया गया है। 
प्रधानमंत्री ने मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा भी की है। 
 
 

 
मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार के खिलोरा गांव निवासी साहू परिवार के सदस्य पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने पिकअप में सवार होकर अर्जुनी गए थे। देर रात को वापसी के दौरान करीब 12 बजे बलौदाबाजार- भाटापारा मार्ग पर खमरिया में डीपीडब्‍ल्‍यूएस स्कूल के पास पहुंचे थे। तभी सामने से तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी।
 
आमने-सामने से हुई इस भिड़ंत से पिकअप के परखच्चे उड़ गए। अफरातफरी के बीच आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। मदद करने के साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, बाकी 10 से ज्यादा घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए तत्काल एंबुलेंस बुलाया गया। फिर सभी को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने तीन लोगों की हालत गंभीर बताई और उन्हें तत्काल रायपुर रेफर किया गया।

मृतकों में से लगभग सभी खिलोरा गांव के ही हैं और आपस में रिश्तेदार हैं। कई तो एक ही परिवार के सदस्य हैं। ऐसे में पूरे गांव में इसकी सूचना मिलते ही मातम पसर गया है। पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भिजवाया है। उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जबकि हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक व उसके चालक की भी पतासाजी की जा रही है। 
 
मुख्यमंत्री ने गहरा दुख प्रकट किया

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार-भाटापारा मार्ग में बीती रात सड़क हादसे में 11 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस घटना के घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।