आज से तीन दिनों तक... रायपुर होगा भारतीय राजनीति का केंद्र बिंदू ... देशभर की मीडिया की रहेगी नजर
2023-02-24 04:40 PM
166
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आज से भारतीय राजनीति का केंद्र बिंदु बन गया है। देश भर की मीडिया आज से रायपुर में डेरा डाल चुकी है। देशभर के राजनीतिक पंडितों की नजर भी रायपुर से हटने का नाम नहीं ले रही है। यह सिलसिला आने वाले 3 दिनों तक यूं ही बरकरार रहेगा।
दरअसल रायपुर में आज से कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो गया। हालांकि यह कांग्रेस पार्टी की अंदरूनी गतिविधियों के लिए आयोजित अधिवेशन है, लेकिन भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों की नजरें भी कांग्रेस के इसकांग्रेस के इस अधिवेशन पर टिकी हुई है।
रायपुर के लिए यह पहला मौका है जब कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन छत्तीसगढ़ कांग्रेस की मेहमान नवाजीं मैं हो रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होना तय है। इसके साथ ही लगे में यानी कि साल 2024 में लोकसभा चुनाव में होना है।
यह दोनों चुनाव केवल छत्तीसगढ़ के लिए ही नहीं बल्कि बल्कि समूचे देश के लिए काफी महत्वपूर्ण है। राजनीतिक पंडितों का मानना है कि इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस जहां रणनीतिक विचारों पर विमर्श करेगी तो वही भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दल भी कांग्रेस की रणनीति को समझने के लिए उतावले है।
बहरहाल कांग्रेस इन 3 दिनों में किस तरह की रणनीति बनाती है, उसका आगामी चुनाव में किस तरह का फायदा कांग्रेस को देश व प्रदेशों मैं मिल पाएगा यह देखने वाली बात होगी।