छत्तीसगढ़

रिश्वतखोर और शराबी वर्दीधारियों पर गिरी गाज, पुलिस कप्तान ने लगाया किनारे

रायपुर। बिलासपुर एसपी संतोष सिंह ने दो पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है। वहीं एक को लाइन अटैच कर दिया है। दरअसल, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को थाना चकरभाठा थाना के आरक्षक योगेश साहू द्वारा अवैध रूप से फोन-पे के माध्यम से पैसा लेने की शिकायत प्राप्त हुई थी जो प्रथमतया जांच में सही पाया गया।
 

योगेश साहू के खिलाफ शिकायत पर और थाना सरकंडा के आरक्षक मोरज सिंह ध्रुव को ड्यूटी के दौरान शराब सेवन के मामले में निलंबित कर लाईन अटैच कर दिया गया है। पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक द्वारा देर रात्रि में आकस्मिक निरीक्षण में मोपका चौकी के एक आरक्षक संतोष राठौर को ड्यूटी दौरान सोते पाए जाने पर लाईन भेजा था।