छत्तीसगढ़

लघु वनोपजों के संग्रहण में देश में अव्वल राज्य छत्तीसगढ़

रायपुर। देश में संग्रहित होने वाले लघु वनोपज में 74 फीसद छत्तीसगढ़ में होता है। जो देश में अव्वल है। भूपेश सरकार ने संग्राहकों के हित में लघु वनोपजों की संख्या में 9 गुना वृद्धि करते हुए 7 से बढ़ाकर 65 लघु वनोपजों की खरीदी करने का निर्णय लिया। यही कारण है कि इन चार सालों में संग्राहकों की संख्या में भी 4 गुना से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई है।

इस दौरान लघु वनोपज संग्रहण पारिश्रमिक वर्ष 2019-20 में 23 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि का भुगतान संग्रहकों को किया गया। इसी तरह वर्ष 2020-21 में 158 करोड़ 65 लाख रूपए़, वर्ष 2021-22 में  116 करोड़ 79 लाख रुपये और वर्ष 2022-23 में (जनवरी 2023 की स्थिति में) 57 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि का भुगतान संग्राहकों को किया जा चुका है। इस प्रकार छत्तीसगढ़ में चार वर्षों में 356 करोड़ 44 लाख रुपये मूल्य का लघु वनोपज क्रय किया गया।


 
बतादें कि राज्य में वर्तमान में समर्थन मूल्य के अंतर्गत खरीदी की जा रही लघु वनोपजों में संग्रहण दर मालकांगनी बीज (सूखा) 100 रुपये, बायबडिंग 94 रुपये, कालमेघ/भूईनीम (सूखा) ग्रेड-1-35 रुपये, कालमेघ/भूईनीम (सूखा) ग्रेड-2-31.50 रुपये, आंवला (बीज रहित) सूखा 57 रुपये प्रति किलोग्राम निर्धारित है। इसी तरह रंगीनी लाख/छिली लाख (सूखा) 220 रुपये, रीठा फल (सूखा) 14 रुपये, वन जीरा बीज 63 रुपये, सतावर जड़ (सूखा) 107 रुपये, चरौटा बीज ग्रेड-1-16 रुपये, चरौटा बीज ग्रेड-2-14.50 रुपये, शहद 225 रुपये तथा नागरमोथा (सूखा) 30 रुपये प्रति किलोग्राम निर्धारित है। माहुल पत्ता 15 रुपये, हर्रा साबूत (सूखा) ग्रेड-1-15 रुपये, हर्रा साबूत (सूखा) ग्रेड-2-13.50 रुपये, हर्रा कचरिया 25 रुपये, बहेड़ा साबूत (सूखा) ग्रेड-1-17 रुपये, बहेड़ा साबूत (सूखा) ग्रेड-2-15.30 रुपये, बहेड़ा कचरिया 20 रुपये तथा गिलोय (सूखा) ग्रेड-1-40 रुपये, गिलोय (सूखा) ग्रेड-2-36 रुपये प्रति किलोग्राम निर्धारित है।

 
 
इसी तरह कुसुमी लाख/छिली लाख (सूखा) 300 रुपये, वन तुलसी बीज 14.50 रुपये, भेलवा 9.75 रुपये, शिकाकाई फल्ली (सूखा) 50 रुपये, इमली आटी (बीज सहित) ग्रेड-1-36 रुपये, इमली आटी (बीज सहित) ग्रेड-2-33 रुपये, इमली फूल (बीज रहित) 69 रुपये, इमली बीज 11 रुपये तथा महुआ फूल (सूखा) 30 रुपये, महुआ बीज 29 रुपये प्रति किलोग्राम निर्धारित है। झाडू फूल (घास) 50 रुपये, कौंच बीज 21 रुपये, धवई फूल (सूखा) ग्रेड-1-37 रुपये, धवई फूल (सूखा) ग्रेड-2-33.50 रुपये, चिरौंजी गुठली ग्रेड-1-126 रुपये, चिरौंजी गुठली ग्रेड-2-115 रुपये, करंज बीज 24 रुपये, बेलगुदा (सूखा) ग्रेड-1-30 रुपये, बेलगुदा (सूखा) ग्रेड-2-27 रुपये तथा कुल्लू गोंद 125 रुपये प्रति किलोग्राम निर्धारित है। काजू गुठली ग्रेड-1-90 रुपये, काजू गुठली ग्रेड-2-81 रुपये, साल बीज 20 रुपये, कुसुम बीज ग्रेड-1-23 रुपये, कुसुम बीज ग्रेड-2-20.70 रुपये, नीम बीज (सूखा) 27 रुपये, जामुन बीज (सूखा) ग्रेड-1-42 रुपये, जामुन बीज (सूखा) ग्रेड-2-38 रुपये प्रति किलोग्राम निर्धारित है।

इसी तरह मालकांगनी फल कच्चा (लाल रंग) 17 रुपये, कालमेघ/भुईनीम (कच्चा)- 5.50रुपये, हर्रा कच्चा 6 रुपये, बहेड़ा कच्चा 5 रुपये, गिलोय कच्चा 5.50 रुपये,  हर्रा बाल 30 रुपये, महुआ फूल कच्चा (फूड ग्रेड) 10 रुपये, झाडू छिंद (घास) 15 रुपये, कोदो 30 रुपये, कुटकी (काला) 31 रुपये, कुटकी (भूरा) 31 रुपये, रागी 35.78 रुपये, अमचूर (सफेद) 120 रुपये तथा अमचूर (भूरा) 80 रुपये, रैली कोसा (भादो) दर नग में ग्रेड-1-4.20 रुपये, रैली कोसा (भादो) दर नग में ग्रेड-2-3.60 रुपये,रैली कोसा (भादो) दर नग में ग्रेड-3-2.80, रैली कोसा (चौती) दर नग में ग्रेड-1-1.50 रुपये तथा रैली कोसा (चौती) दर नग में ग्रेड-2-1.25 रुपये,रैली कोसा (चौती) दर नग में ग्रेड-2-0.7 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर खरीदी की जाएगी।

इसके अलावा संग्रहण दर आंवला फल (कच्चा) 28 रुपये, रंगीनी लाख बीहन (जीवित लाख कीट के साथ) 275 रुपये, कुसुमी लाख बीहन (जीवित लाख कीट के साथ) ग्रेड-1-550 रुपये,  झाडू कांटा (घास) 25 रुपये, बेलफल (कच्चा) 10 रुपये, जामुन फल (कच्चा) 23 रुपये, सवई घास 15 रुपये, पाताल कुम्हड़ा कंद (सूखा) 20 रुपये, सफेद मूसली कंद (सूखा) 650 रुपये, तीखुर कंद (कच्चा) 17 रुपये, अश्वगंधा जड़ (सूखा) 180 रुपये, कोरिया बीज (इन्द्र जौ) (सूखा) 50 रुपये, कुटज छाल (सूखा) 12 रुपये तथा पलाश फूल (सूखा)  11.50 रुपये प्रति किलोग्राम है।