Naxal in Chhattisgarh: जवानों की शहादत पर सीएम ने ट्वीट कर व्यक्त की शोक संवेदना
2023-02-25 12:23 PM
157
रायपुर। सुकमा जिले के जगरगुंडा के पास नक्सली हमले में 3 जवानों की शहादत पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए, शहीदों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। - मुख्यमंत्री ने इस कायराना हरकत की निंदा करते हुए कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। मुख्यमंत्री ने ट्वीट पर अपने संवेदना प्रकट की है। बघेल ने इस हमले में घायल जवानों के बेहतर से बेहतर के इलाज के निर्देश भी दिए हैं।
सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने शहीद जवानों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ में एएसआई रामु राम नाग, सहायक आरक्षक कुंजाम जोगा, सैनिक वैंजम भीमा शहीद हुए हैं।
बतादें कि 25 फरवरी को सुकमा जिले के कुंदेड के पास नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले जवानों पर हमला किया, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए, वहीं दो जवानों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इस बात की पुष्टि की है। दो को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल दाखिल किया गया है।
घटना आज सुबह करीब 8.30 बजे की बताई जा रही है, हालांकि इस मामले को लेकर अभी तक आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, ना ही घटना का पूरा विवरण सामने आ पाया है। मामले को लेकर सर्चिंग तेज कर दी गई है और शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को मुख्यालय भेजा जा रहा है। इस मामले को लेकर आईजी पी सुंदरराज जल्द ही खुलासा कर सकते हैं।