कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर (Kanker) जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर सरकारी कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी ने अपने घर पर फांसी लगा ली है। पूरा मामला कांकेर जिले के अंतागढ़ का है। मृतक अकलेश्वर सोनवानी एसडीएम कार्यालय में बतौर लेखापाल पदस्थ था और अंतागढ़ थाना क्षेत्र के आरएस कॉलोनी में परिवार के साथ निवासरत था।
सामने आ रही जानकारी के मुताबिक अकलेश्वर सोनवारी एसडीएम कार्यालय में बतौर लेखापाल पदस्थ था, लेकिन अक्टूबर से वह ड्यूटी पर नहीं जा रहा था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को उसने अपने में जाकर फांसी लगाई है। उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आत्महत्या के पीछे की वजह को तलाश रही है।
इस आत्महत्या को लेकर पुलिस परिजनों के साथ ही दफ्तर में भी पूछताछ करेगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में अभी तक कोई भी ऐसी जानकारी पुलिस को नहीं मिली है, जिसे लेकर केस को आगे बढ़ाया जा सके।