जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों ने राज्य की भूपेश बघेल सरकार को चेतावनी दे दी है। बस्तर जिले के सैकड़ों अतिथि शिक्षक बीते कई दिनों से अपनी मांग को लेकर संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में आंदोलन कर रहे हैं। अब इन शिक्षकों ने सरकार को चेतावनी दी है कि, अगर जल्द ही इनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वे आने वाले बोर्ड एग्जाम में ड्यूटी नहीं करेंगे। ऐसे में परीक्षा केंद्रों में व्यवस्था बिगड़ सकती है।
दरअसल, जगदलपुर में अतिथि शिक्षको ने रैली निकाली। नारेबाजी करते हुए कहा कि, सरकार ने हमारे साथ वादा खिलाफी की है। चुनाव के वक्त कांग्रेस के नेताओं ने हाथों में गंगाजल लेकर कसम खाई थी कि, सरकार बनते ही 10 दिनों के अंदर अतिथि शिक्षकों को नियमित किया जाएगा। दोबारा विधानसभा चुनाव का समय आ गया है। लेकिन, अब तक सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया है।
अतिथि शिक्षकों ने कहा कि, बोर्ड एग्जाम में हमारी बड़ी भूमिका रहती है। एग्जाम शुरू होने से पहले यदि प्रदेश संगठन की तरफ से आंदोलन करने कोई निर्णय लिया जाता है तो सारे अतिथि शिक्षक एक मत होकर आंदोलन करेंगे। ताकि, सरकार उनकी भी सुने। अतिथि शिक्षकों ने कहा कि, सरकार से हम अपना अधिकार मांग रहे हैं। लेकिन, अब तक हमारी मांगें पूरी नहीं की गई है।