Chhattisgarh News: यहां बनेगा एडवेंचर पार्क, शासन ने बनाया इतने करोड़ का प्रस्ताव
2023-02-27 10:11 AM
82
रायपुर। मुख्यमंत्री के गृह जिले दुर्ग में मध्य भारत का सबसे बड़ा मानव निर्मित फॉरेस्ट वंडरलैंड जल्द ही आकार लेगा। दुर्ग जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि भिलाई स्टील प्लांट के नंदिनी माइंस क्षेत्र में 3.83 करोड़ रुपये की लागत से एडवेंचर पार्क आकार लेगा। दुर्ग जिला मुख्यालय से महज 15 किमी दूर पर्यटकों को एडवेंचर एक्टिविटी से भरे स्थान की सुविधा जल्द मिलने जा रही है।
भिलाई स्टील प्लांट के नंदिनी माइंस इलाके में पूर्व में किए गए प्लांटेशन एवं खनन कार्य के फलस्वरूप वहां छोटे वनक्षेत्र एवं तालाब विकसित किए जा चुके है। इस इलाके को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा एशिया के सबसे बड़े मानव निर्मित वन के रूप में घोषित जा चुका है।
दुर्ग वनमंडल द्वारा नंदिनी माइंस इलाके को फॉरेस्ट वंडरलैंड के रूप में विकसित करने का फैसला किया गया है। इसके लिए 3.83 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर शासन को स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है।
मिलेगी यह सुविधाएं
इस एडवेंचर पार्क में पैरासेलिंग, क्वाड बाइकिंग, जिपलाइनिंग, हॉट एयर बैलून, बोटिंग, ट्रेकिंग, कैम्पिंग, स्टार गेजिंग बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के एडवेंचर एक्टिविटीज आदि साधन उपलब्ध कराए जाएंगे। यहां लोगों को आकर एडवेंचर्स का फायदा मिलेगा।
जानें कहां से कितनी दूर
गौरतलब है कि नंदिनी एरिया राजनांदगांव से 50 किलोमीटर, दुर्ग शहर से 15 किलोमीटर, राजधानी रायपुर से 40 किलोमीटर, कवर्धा से एक सौ सात किलोमीटर और बेमेतरा से 72 किलोमीटर पर स्थित होने के चलते यहां पर तमाम जिलों के पर्यटक अनेक सुविधाओं का आनंद ले पाएंगे। यह स्थल मध्यप्रदेश में स्थित विश्व प्रसिद्ध कान्हा-किसली नेशनल पार्क जाने वाले मार्ग पर स्थित है, इसलिए वहां जाने वाले पर्यटक रास्ते में नंदिनी फॉरेस्ट वंडरलैंड का भी आनंद आसानी से सकेंगे।