दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां पर एक डॉक्टर ने फांसी पर झूलकर खुदकुशी कर ली है। डॉक्टर को पंखे के सहारे फंदे पर लटकते सबसे पहले घर पर काम करने वाली नौकरानी ने देखा, जिसके बाद उसने परिजनों और पुलिस को इसकी सूचना दी।
मिल रही जानकारी के मुताबिक डॉ. श्रीनिवास चौबे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस के मुताबिक डॉ. चौबे केंद्रीय जेल में पदस्थ थे, जहां से वे रिटायर हो चुके थे। दुर्ग के मोहन नगर थाना अंतर्गत मुकुट नगर में डॉ. चौबे का निवास है। उन्होंने अपने कमरे में पंखे के सहारे फंदा बनाकर खुदकुशी की है।
पुलिस के मुताबिक इस बात की जानकारी सबसे पहले उनके घर की नौकरानी को हुई। बताया जा रहा है कि नौकरानी डॉ. चौबे से खाना पूछने के लिए जब उनके कमरे में पहुंची, तो उसने देखा कि डॉ. श्रीनिवास अपने कमरे में लगे पंखे पर फंदे के सहारे झूल रहे हैं। नौकरानी ने तत्काल इस बात की जानकारी डॉ. चौबे के परिजनों को दी, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा, जिसके बाद पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच कर रही है। डॉ. के कमरे में किसी तरह का सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। हालात की वजह से पुलिस अभी परिजनों से पूछताछ भी नहीं कर पाई है।