छत्तीसगढ़

Crime News बेटी की शादी के लिए बैंक से निकाले पैसे नकाबपोश लुटेरों ने लूटा

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है की अब दिनदहाड़े सरेराह लूट के वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। दरअसल बिलासपुर में आज दिनदहाड़े एक बुजुर्ग लूट का शिकार हो गया। यहां नकाबपोश लुटेरों ने बुजुर्ग को पहले धक्का दिया और फिर ढाई लाख लूट कर फरार हो गए। यह पूरा मामला बिलासपुर के सरकंडा थाना इलाके का बताया जा रहा है।

 

जानकारी के मुताबिक लूट के शिकार बुजुर्ग ने अपनी बेटी के शादी के अपनी जमीन बेची थी। जमीन बेचकर मिले पैसे स्टेट बैंक में रखा था। शादी के लिए उसी रकम में से ढाई लाख रुपये को सरकंडा एसबीआई बैंक से निकालकर घर जा रहा था।

रास्ते में कुछ नकाबपोश लुटेरे बुजुर्ग के पास पहुंचे और उसे पहले धक्का दिया। उसके बाद उनके पास रखे ढाई लाख को लूटकर फरार हो गए। हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।वहीं सीसीटीवी खंगालना शुरु कर लुटेरों की तलाश शुरु कर दी है।