Chhattisgarh News: बनारस-अंबिकापुर नेशनल हाईवे के समीप बाघ की आमद से मचा हड़कंप
2023-03-02 11:29 AM
119
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर इलाके में बाघ की आमद से हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस जंगल में बाघ ने जंगली सूअर का शिकार किया है वहां से बनारस-अंबिकापुर नेशनल हाईवे गुजरा है। ऐसे में वहां से गुजरने वालों को पुलिस और वन अमले की टीम सतर्क कर रही है।
बतादें कि वाड्रफनगर से लगे कैलाशपुर जंगल में बाघ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इससे पहले सूरजपुर जिले के बिहारपुर क्षेत्र में बाघ के पहुंचने की सूचना आई थी। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर इलाके में बाघ को ग्रामीणों ने देखा था। इसी के बाद वाड्रफनगर के ग्राम मोरन और खरहरा नाले के बीच कैलाशपुर जंगल में बाघ ने एक जंगली सूअर का शिकार किया है।
पास के जंगल में बाघ की उपस्थिति से ग्रामीणों में दहशत बढ़ गई है। ग्रामीणों के मुताबिक एक सप्ताह पूर्व बाघ ने ग्राम पेंडारी इकनारा पारा में एक बैल का शिकार किया था। बलरामपुर, सूरजपुर जिले में हाथी, तेंदूआ व भालू के बाद अब बाघ के आतंक से लोग डरे हुए हैं।
अंबिकापुर-बनारस मार्ग के आसपास भी बाघ कभी भी पहुंच सकता है। ऐसे में यहां से गुजरने वाले लोगों पर भी बाघ से कभी भी सामना हो सकता है। इस खतरे को देखते हुए लोगों को सुरक्षित तरीके से निकाला जा रहा है। वहीं उन्हें समझाइश भी दी जा रही है कि बाघ से सामना हो जाए तो उन्हें क्या करना है और क्या नहीं करना है। दोपहिया वाहन चालकों को आवश्यकता न हो तो इस रास्ते से गुजरने से भी मना कर रहे हैं।