छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की सिंघोड़ा पुलिस ने जब्त किया 19 लाख का 1904 किलोग्राम अफीम पोस्ता

रायपुर।  राज्य की सीमा पर स्थित सिंघोड़ा पुलिस ने 1904 किलो अफीम पोस्ता डोडा जब्त किया है। जिसकी बाजार कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही  अंतरराज्यीय तस्कर को ट्रक सहित गिरफ्तार किया गया है ।

सिंघोड़ा टीआई महेश साहू ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर ओडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रही एक गेरूआ कलर की ट्रक को रोका गया। वाहन में एक व्यक्ति सवार था पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगा। कड़ाई से पूछताछ करने पर वाहन के डाला में आलू की बोरियो के नीचे  अफीम पोस्ता (डोडा) रखकर क्वेंझर ओडिसा से बाडमेर राजस्थान ले जाना बताया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जगदीश चौधरी पिता विरमा चौधरी उम्र 35 साल निवासी इंदिरा आवास खडीन थाना रामसर जिला बाडमेर राजस्थान बताया। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के डाला में आलू की बोरियों के नीचे 1904 किलोग्राम मादक पदार्थ अफीम पोस्ता (डोडा) बरामद किया गया।