छत्तीसगढ़

एक साथ छुट्टी पर गए 34 पटवारी, वेतनवृद्धि रोकने का आदेश

रायपुर। दुर्ग जिले के 34 पटवारियों के सामूहिक अवकाश पर जाने को लेकर एसडीएम नाराज हो गए। एसडीएम लक्ष्मण तिवारी ने जिले के 34 पटवारियों का इंक्रीमेंट रोकने का आदेश जारी कर दिया। 
 
 
एसडीएम ने सभी पटवारियों को नोटिस जारी कर आदेश दिया है कि 24 घंटे में सामूहिक अवकाश लेने का स्पष्ट कारण नहीं बताते तो उनके खिलाफ इंक्रीमेंट रोकने की कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं एसडीएम ने सस्पेंड करने की बात भी कही है।
 
 
 
एसडीएम लक्ष्मण तिवारी ने अवकाश आवेदन तो अस्वीकृत कर दिया, साथ ही वो सभी पटवारियों के कार्यालय पर औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान उन्हें कोई भी पटवारी अपने कार्यालय में नहीं मिला। इसके बाद एसडीएम ने सभी 34 पटवारियों को शोकाज नोटिस जारी किया और 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा।