छत्तीसगढ़

ना कार के साथ आगजनी के शिकार... ना हुआ अपहरण... तो कहां गया पूरा परिवार... रहस्य बरकरार

 कांकेर। जिले के चारामा में एक कार जलकर पूरी तरह से खाख हो गई थी। उस कार में पति, पत्नी और दो बच्चों के होने की बात सामने आई थी। समीर सिकदार अपने परिवार के साथ धमतरी आया था और फिर पखांजूर लौट रहा था, लेकिन चारामा के पास उसकी कार जली हुई मिली, पर चारों लापता हो गए। यह गुत्थी अब भी सुलझ नहीं पाई है। कांकेर पुलिस कप्तान खुद इस मामले की तफ्तीश में लगे हुए हैं। 


मामला 1 मार्च का है, जब पुलिस को एक कार के जले होने की सूचना मिली। कार समीर सिकदार के नाम पर है, जिसकी पतासाजी में बात सामने आई थी कि वह अपने परिवार के साथ सफर कर रहा था। पुलिस ने फॉरेंसिक जांच कराई, जिसमें यह बात तो साबित हो गई थी कि कार के साथ कोई भी नहीं जला है। 
 

मामला अब चार इंसानों के लापता होने का था। पुलिस ने अपहरण के एंगल से जांच शुरु की,तो जो तथ्य सामने आए हैं, उसके मुताबिक उनका अपहरण भी नहीं हुआ है। 1 मार्च की रात जिस दिन चारामा के पूरी गांव के पास कार में आग लगी, उस रात समीर सिकदार ने अपनी पत्नी और बच्चे के साथ धमतरी के आशियाना होटल में रात बिताई थी और 2 मार्च को उन्होंने होटल से चेक आउट किया है। 
 

इस पूरे घटनाक्रम में अब तक एक बात स्पष्ट नहीं हो पाई है कि आखिर समीर सिकदार और उसका परिवार आखिर कहां हैं..? कार में आग क्यों लगी या लगाई गई..? समीर अपने परिवार के साथ आखिर छिप क्यों रहा है..? यहां यह भी बता दें कि समीर ने धमतरी के कारोबारी से 4 लाख रुपए लिए थे।