छत्तीसगढ़

मातम में बदली होली की खुशियां, सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

रायपुर। होली की खुशियों के बीच भीषण सड़क हादसे की खबर है। हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि 2 की गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के सकरा मोड़ की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक सक्ती जिले के मालखरौदा के सकरा मोड़ के पास दो बाइक की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के वक्त एक बाइक में 3 लोग जबकि दूसरे पर 2 लोग सवार थे। बाइक की जोरदार टक्कर के बाद बाइक सवार युवक सड़क पर उछलकर दूर जा गिरे, जिसमें से मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया घटना के बाद 3 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही थी, जिनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।