छत्तीसगढ़

BIG NEWS : जगदलपुर में मनेगा CRPF का 84 वां स्थापना दिवस... दिल्ली से बाइक पर रवाना हुईं 75 महिला 'डेयरडेविल्स'... 1848 किमी का करेंगी सफर

दिल्ली: केंद्रीय अर्धसैनिक बल 'सीआरपीएफ' के 84वें स्थापना दिवस यानी 'सीआरपीएफ डे' पर आयोजित होने वाली परेड नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले बस्तर क्षेत्र के जगदलपुर में आयोजित की जा रही है। 75 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की महिला 'डेयरडेविल्स' ने गुरुवार को इंडिया गेट से छत्तीसगढ़ के नक्सल गढ़ कहे जाने वाले जगदलपुर तक 1,848 किलोमीटर की बाइक रैली शुरू की है।

विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इंडिया गेट से जगदलपुर(छत्तीसगढ़) तक1,848 किमी महिला बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। 75 CRPF महिला डेयरडेविल्स बाइक रैली शुरू कर रही हैं, जो 25 मार्च को जगदलपुर में समाप्त होगी जहां उसी दिन CRPF दिवस परेड आयोजित की जा रही।
 

महिला 'डेयरडेविल्स' ने महिला सशक्तिकरण के आधार पर संदेश दिया कि नक्सलवाद या माओवाद अंत के कगार पर है। महिलाओं की बाइक रैली 25 मार्च को जगदलपुर में समाप्त होगी, जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में उसी दिन सीआरपीएफ दिवस परेड आयोजित की जा रही है। 75 महिला सीआरपीएफ बाइकर्स रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों पर अपनी 17 दिनों की यात्रा के दौरान लगभग पांच राज्यों को कवर करेंगी।
 

सीआरपीएफ के महानिदेशक सुजॉय लाल थौसेन ने एएनआई को बताया कि अपनी यात्रा के दौरान महिला बाइकर्स स्कूली बच्चों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वयं सहायता समूहों के साथ काम करने वालों से संपर्क करेंगी। साथ ही वे उन्हें प्रेरित भी करेंगी। डीजी ने कहा कि रैली में भाग लेने वाली कई महिला बाइकर्स पहले बाइक चलाने में सक्षम नहीं थीं, लेकिन उन्हें पूरी ट्रेनिंग दी गई थी। इसलिए अब उन्हें एक बार में लगभग 300 किमी की बाइक चलाने का अनुभव है।