आयरन ओर से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, पांच की मौत, तीन घायल
2023-03-10 04:01 PM
257
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से भीषण सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है। इस सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं तीन लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि आयरन ओर से भरे एक ट्रक ने पहले तो कार को टक्कर मारी उसके बाद बाइक सवारों को भी चपेट में ले लिया।

इस सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत के अलावा तीन लोग घायल भी हुए हैं। यह हादसा बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में हुआ है। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं। ट्रक क्रमांक सीजी 19 सीजी 1705 आयरन और भरकर प्रतापपुर की ओर से बालोद की ओर जा रही थी।

इसी दौरान मरकाटोला गांव के पास सामने से कार और बाइक आ रही थी। इसी समय ट्रक चालक से गाड़ी अनियंत्रित हुई और दोनों गाड़ियों को जमकर टक्कर मार दी। जिसके कारण 5 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए।