BREAKING NEWS : छग हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस गोस्वामी रिटायर... जस्टिस भादुड़ी को कार्यवाहक चीफ जस्टिस की कमान
2023-03-10 05:12 PM
182
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी का कार्यकाल आज उनकी सेवानिवृत्ति के साथ समाप्त हो गया है। उनकी सेवानिवृत्ति के साथ ही बिलासपुर के नए मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति का आदेश भी जारी कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने फिलहाल बिलासपुर हाईकोर्ट के न्यायाधीश गौतम भादुड़ी को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है।
इससे पहले चर्चा थी कि केंद्र सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा को छत्तीसगढ़ का चीफ जस्टिस बनाने की अनुशंसा की है। जिसकी वजह से माना जा रहा था कि चीफ जस्टिस अरूप गोस्वामी के बाद जस्टिस सिन्हा बिलासपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ लेंगे।
बहरहाल बिलासपुर हाईकोर्ट के जस्टिस भादुड़ी जो छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के बाद सबसे सीनियर हैं, उनकी वरिष्ठता को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने अनुशंसा को दरकिनार करते हुए उनके कार्यवाहक चीफ जस्टिस के तौर पर नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है।