छत्तीसगढ़

Naxal in Chhattisgarh: होली मनाने घर पहुंचे छात्र की मुखबिरी के शक में हत्या

रायपुर। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र के गढ़चिरौली बार्डर पर बसे गांव में होली मनाने पहुंचे छात्र की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। होली के दिन गुरुवार जब छात्र घर से घूमने निकला था, तभी नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने पहले छात्र का अपहरण किया फिऱ जंगल मे ले जाकर उसे गोली मारी। घटना की सूचना पर पुलिस जांच में जुट गई है।
 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बार्डर के गढ़चिरौली जिले के ग्राम मर्दूहूर निवासी साईनाथ नरोट जिला मुख्यालय में रहकर पढ़ाई कर रहा था। होली के पांच दिन पहले गांव पहुंचा था। होली के बाद गुरुवार को गांव घूमने के लिए निकला। इस दौरान गांव पहुंच नक्सलियों ने इसका अपहरण कर लिया।
 

नक्सलियों ने छात्र का अपहरण करने के बाद उसे जंगल की ओर ले गए। नक्सलियों ने छात्र के शव को गांव के बाहर फेंक दिया और वापस चले गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। छात्र की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है।