CRIME NEWS : रुपयों से भरे बैग के साथ स्टेशन में पकड़ाया युवक, डेढ़ करोड़ रुपये जब्त
2023-03-12 02:57 PM
195
कोरबा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर डेढ़ करोड़ रुपये के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम राजेश दास कनकी तरदा बैकपाली जिला कोरबा का निवासी बताया। जीआरपी ने मामले की सूचना आयकर विभाग को दी है। आयकर विभाग की टीम राजेश से पूछताछ कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजेश रुपये लेकर दिल्ली से कोलकाता जा रहा था। जीआरपी ने रुपये व आरोपित को आयकर विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया है। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग करेगा। एक साथ इतने रुपए मिलने से हैरान जीआरपी वालों ने अपने बड़े अधिकारियों और इनकम टैक्सक को तत्काेल इसकी सूचना दी।

पकड़े गए शख्सन ने बताया कि उसे दिल्लीअ के एक ज्वेकलरी कारोबारी ने ये रुपए कोलकाता के एक व्यरक्ति तक पहुंचाने के लिए दिए हैं। कोलकाता में चाइनीज कोड के आधार पर इन रुपयों की डिलीवरी करनी थी। ट्रॉली बैग से मिली करेंसी, दो हजार और पांच सौ रुपए के नोटों की शक्ले में है। कुल मिलाकर ये डेढ़ करोड़ रुपए हैं। जीआरपी ने आरोपित को इनकम टैक्स विभाग को सौंप दिया है। आईबी भी जांच पड़ताल में जुटी गई है।